आत्महत्या या हादसा: मलाइका के पिता की मौत की उलझी गुत्थी

आत्महत्या या हादसा: मलाइका के पिता की मौत की उलझी गुत्थी
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिसके आने के बाद पूरी फिल्म जगत में दुःख का माहौल बना हुआ है। दरअसल, बीते दिन (बुधबार ) हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर डांसर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत हो गई। जहां मौत की खबर सामने आते ही अब सवाल उठने शुरू हो गए है। किसी को ये हादसा तो किसी को ये आत्महत्या लग रही है । ऐसे में पुलिस अपनी तरफ से पूरी जांच कर रही है। अब इस बीच अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की मां ने 11 सितंबर की सुबह की पूरी कहानी पुलिस को बताई है। उन्होंने कहा करीब सुबह 9 बजे मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी थी। अब 24 घंटे में ही उनकी मौत का पूरा सच मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प ने लाकर रख दिया है। उन्होंने पुलिस के बताया कि सुबह क्या हुआ था?

बता दे कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की मां और उनके पिता का उस समय ही तलाक हो गया था जब मलाइका अरोड़ा 11 साल की थीं। मलाइका अरोड़ा और उनकी छोटी बहन अमृता को अकेले उनकी मां ने ही पाला है, पर पिछले 2 साल से मलाइका अरोड़ा की मां और पापा साथ में एक ही घर में रह रहे थे

और 11 सितंबर को उनके पिता ने सुसाइड कर लिया। अब मलाइका की मां ने पूरी सच्चाई पुलिस को बताई है। उन्होंने जो कहा उससे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। उनका बयान सुर्खियों में आ गया है।
मलाइका की मां ने बताया, मेरे एक्स हसबैंड अनिल मेहता को रोज सुबह बालकनी में बैठने और न्यूजपेपर पढ़ने की आदत थी। मैं सुबह जब उठी तो वह मुझसे पहले उठ चुके थे। मैंने उनकी चप्पल लिविंग रूम में देखीं। मैं उन्हें देखने के लिए बालकनी की तरफ गई, अनिल वहां नहीं थे। नीचे से किसी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी मैंने नीचे देखा तो वॉचमैन सहायता के लिए चिल्ला रहा था।
उन्होंने आगे बताया कि, मैंने जब नीचे देखा तो अनिल नीचे गिरे हुए थे। मुझे कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। अनिल को बस वे घुटनों के दर्द से परेशान थे, जो बढ़ती उम्र के साथ ज्यादातर लोगों को शुरू हो जाता है। इसके अलावा वो एकदम फिट थे। जॉयस के बयान के बाद अब ये मामला और पेचीदा होता जा रहा है, हालांकि पुलिस ये गुत्थी सुलझाने में जुट चुकी है। बता दें, खबर ये भी है कि अनिल मेहता मलाइका अरोड़ा के रियल फादर नहीं हैं वह उनके सौतेले पिता है। मलाइका अरोड़ा की मां ने अनिल मेहता से दूसरी शादी की थी, इससे पहले उनकी शादी जिनसे हुई थी मलाइका और अमृता उन्हें के बच्चे हैं, पर अनिल मलाइका और अमृता को अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार करते थे और दोनों बहनें भी उन्हें ही अपना पिता मानती थीं।

वही अब परिवार समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री मलाइका के पिता अंतिम संस्कार में शामिल हुई जिसमे अरबाज़ के पिता ,माता, करीना कपूर , सैफ अली खान और भी कई मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हुई..
Written by pooja singh