किसान की समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ ने की बैठक
बनमनखी(पुर्णियाॅ) (बिट्टू कुमार)अनुमंडल अंतर्गत भारतीय किसान संघ की बैठक मलिनियां गाँव मे जगदीश मिस्त्री की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई /बैठक मे मुख्य रूप से उत्तर बिहार के प्रान्त महामंत्री ब्रजेश कुमार उर्फ मनोज गुप्ता उपस्थित थें, बैठक मे भारतीय किसान संघ की आवश्यकता, भारतीय किसान संघ की रीति नीति, संगठन संरचना, आंदोलन के स्वरूप,किसानों के समस्याओं के निदान हेतु किये जा रहे प्रयास एवं आगामी कार्यक्रम तय किये गए /संगठन द्वारा चलाये जा रहे रचनात्मक कार्यों मे स्वदेशी बीज तैयार करने, जल संरक्षण, ग्राम स्वक्षता,लघु उद्योग के माध्यम से गावों मे रोजगार का सृजन एवं किसानों के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने सहित पशुपालन, व ग्रामीण शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही गईं /
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये मनोज गुप्ता ने कहा की भारतीय किसान संघ किसानों का -किसानों के लिये -किसानों द्वारा चलाया जाने वाला देश का सबसे बड़ा गैर -राजनैतिक किसान संगठन है, रचनात्मक और आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों के आर्थिक स्थिति मे सुधार एवं उनमे नेतृत्व क्षमता पैदा करने का काम पिछले 48 वर्षों से करते आ रही है किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिले, बिहार मे प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को लागू किया जाये और खाद – बीज की कालाबाज़ारी पर अंकुश लगे ये किसान हीत मे संगठन की माँग है आज रब्बी फ़सल के बुआई के महत्वपूर्ण समय मे खुले आम 1350 ₹ का DAP 1700 ₹ एवं 266 ₹ का यूरिया 400 ₹ मे बेचा जा रहा है / 2750 ₹ पैकेट का पायनीयर मक्का बीज़ 3500 से 4000 ₹ तक बेचा जा रहा है इसकी जानकारी,जिला कृषि पदाधिकारी से लेकर, संयुक्त कृषि पदाधिकारी, पूर्णियाँ को है परन्तु कोई कार्यवाही नही किया जा रहा क्योंकि इन अधिकारीयों की भी संलिप्तता है आज के बैठक मे ये तय किया गया की अगर जिला प्रसाशन इसपर अंकुश नही लगाती है तो भारतीय किसान संघ आगामी प्रचण्ड आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। बैठक मे मुख्य रूप से शशि शेखर कुमार, दीपक मंडल, प्रभात रंजन उर्फ कुंदन जी, वेदानंद मंडल, जगदीश मिस्त्री, चन्दन साह, मिथिलेश कुमार, संजय शर्मा,सुरेंद्र मिस्त्री सहित दर्जन भर से अधिक किसान कार्यकर्ता उपस्थित थें।
