छठ पूजा पूर्व सभापति श्रीमती संजना देवी ने सभी छठ घाट का किया निरीक्षण।
बनमनखी (पूर्णिया)(बिट्टू कुमार) आगामी छठ पूजा को लेकर बनमनखी सभापति संजना देवी ने मंगलवार को सभी पदाधिकारी ,वार्ड पार्षद और नगर परिषद कर्मियों के साथ छठ घाटों का किया निरीक्षण। इस दौरान कॉलेजिएट स्कूल स्थित छठ घाट, धोकरधारा स्थित वार्ड संख्या 25 में छठ घाट, वार्ड संख्या 24 स्थित छठ घाट एवं अन्य घाटों एवं पोखरों का दौरा किया।
सभापति ने निरीक्षण के दौरान घाटों के चारों ओर साफ सफाई, पहुंच पथ, रोशनी और लाइटिंग की स्थिति का जायजा लिया। सभापति ने कहा कि यहां के घाटों पर छठ पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इसीलिए यहां विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी घाटों एवं पोखरों में अत्यधिक पानी वाले स्थानों को चिन्हित कर घेराबंदी की जाएगी। उन्होंने नगर परिषद के कर्मियों को छठ पूजा के मद्देनजर नगर परिषद क्षेत्र में सभी घाटों, तालाबों और पहुंच पथ को साफ सफाई युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया। सभापति ने नगर वासियों से अपील की कि विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। खासकर बच्चों को अत्यधिक पानी और तेज बहाव वाले स्थान पर जाने से रोकें।
सभापति ने साफ सफाई में लगे कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि तयसमय सीमा के भीतर सभी घाटों की साफ सफाई का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। घाटों पर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रुम बनाए जाएंगे ताकि महिलाओ को कोई परेशानी ना हो। मौके पर सिटी मैनेजर वैभव आनंद,उपसभापति प्रमीला देवी,सभापति प्रतिनिधि नरेश यादव ,उपसभापति प्रतिनिधि वकील मंडल एवं वार्ड पार्षद श्रीमती अंजू देवी ,ममता देवी, लता देवी, शिम्पी कुमारी ,गोपाल मंडल, श्यामानंद यादव, कमलेश्वरी राम , पंकज कुमार, रुपेश कुमार यादव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सीरीज पासवान, नवीन यादव, डॉक्टर बुल्लू ठाकुर साथ ही कार्यालय कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता, एनजीओ कर्मी राजू जी, प्रमोद कुमार मलिक इत्यादि मौजूद थे
