बनमनखी नवयुग क्लासेस में कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं का धूमधाम से विदाई समारोह किया गया।

नवयुग क्लासेस विदाई समारोह
बनमनखी प्रखंड स्थित हरिपुर मादी वार्ड न0-8, नवयुग क्लासेस में कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं का धूमधाम से विदाई समारोह किया गया।
इस मौके पर कोचिंग संस्थान के संचालक शंकर कुमार ने कहा कि बिना शिक्षा का मनुष्य पशु के समान है। इसलिए हमारे समाज के सभी छात्र और छात्राओं को शिक्षित करना प्रत्येक अभिभावक का कर्तव्य है। जिससे हमारा समाज और देश विकसित होगा।

और कोचिंग संस्थान की तरफ से सभी विद्यार्थी को एक एक कलम भी हथियार के रूप में भेट दिया गया।
संस्थान के सहायक शिक्षक जितेंद्र कुमार ने भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई दिए। इस कार्यक्रम में उपस्थित रुचि, सूची,गुड़िया, प्रिया भारती, नेहा, शाहिद अंसारी, अल्ताफ आलम और दर्जनों में छात्र छात्राएं मौजूद थे।
रिपोर्ट-बिट्टू कुमा

रिपोर्ट-बिट्टू कुमार