बॉलीवुड जगत से बड़ी खबर, सोनू सूद पर टूटा मुश्किलों का पहाड़

बॉलीवुड की दुनिया से आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। अब इस बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेता सोनू सूद को ‘फेक कॉइन ऐप’ मामले में लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद उन्हें बरी कर दिया है। अभिनेता सोनू सूद सुनवाई के लिए सोमवार को वीडियो कॉल के जरिए लुधियाना कोर्ट में पेश हुए थे ।
वीडियो कॉल के जरिए कोर्ट में सूद हुए पेश
इससे पहले लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास रमनप्रीत कौर की कोर्ट ने 29 जनवरी को सोनू सूद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कोर्ट ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन के एसएचओ को अभिनेता सोनू सूद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। जहां केस से सोनू सूद का नाम हटा। गौरतलब है कि आज केस की तारीख थी और सोनू सूद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश हुए और अपनी गवाही दी। सुनवाई के बाद उन्हें इस केस से बरी कर दिया गया है।

अभिनेता ने अपने बचाव में कही थी ये बात
बता दे कि, इससे पहले अभिनेता सोनू सूद को समन भी जारी किया गया था। जिसके बारे में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की थी कि वह न तो इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही उनका इस कंपनी से कोई लेन-देन है।अभिनेता ने कहा था कि, उनका नाम जानबूझकर मीडिया में उछाला जा रहा है।

जाने क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला ‘रकीजा कॉइन कंपनी’ से जुड़ा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। मामले में पुलिस ने कई बार अभिनेता सोनू सूद को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
Written By: Pooja Singh
Follow us on Instagram- @SadhanaSources