भारत माँ ने आज अपना अनमोल हीरा खो दिया .
आज एक युग की समाप्ति हो गयी . देश ने अपने कीमती हीरे को खो दिया . मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के कैंडी ब्रीच हॉस्पिटल में आखिरी साँस ली . उनका मुंबई में कुछ दिनों से इलाज चल रहा था.
वो एक नायाब हीरा थे जिसकी कमी कोई पूरी नहीं कर पायेगा .
पीएम ने जताया शोक ” उन्होंने अपने X पर उनके बारे में लिखा की जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो मैं उनसे मिला करता था . विभिन्न मुद्दों पर विचार आदान प्रदान किया करते थे .मुझे उनका विचार बहुत समृद्ध लगे . दिल्ली आने के बाद भी ये बातचित जारी रही . उनके अन्दर बड़े सपने देखने का जूनून था ,
, वो शिक्षा ,स्वछता , पशु कल्याण जैसे मुद्दों पर समर्थन करने में सबसे आगे थे . मेरा मन श्री रतन टाटा जी के साथ अनगिनत संवादों से भरा हुआ है. उनके निधन से बेहद दुखी हूँ इस दुःख की घड़ी मेरी संवेदना उनके परिवार दोस्तों और प्रसंशको के साथ है ओउम शांति .
हर्ष गोयनका ने भी अपने X अकाउंट पर लिखा की घड़ी ने टिक टिक करना बंद कर दिया है क्यूंकि टाइटन का निधन हो गया है . रतन टाटा ईमानदारी परोपकारी का एक इशल थें .उन्होंने व्यापर और उससे परे की दुनिया पर अमिट चाप छोड़ी है . उसके अलावा राज नाथ सिंह , राहुल गाँधी सबने अपने X अकाउंट से भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की है .