सरस्वती शिशु मंदिर में जनजाति सुरक्षा का समापन हुआ
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
संपादित (edited by): रजत रंजन
फोटो साभार: बिट्टू कुमार

बनमनखी (पूर्णिया)- बनमनखी के सरस्वती शिशु मंदिर में जनजाति सुरक्षा मंच बिहार के पूर्णिया जिला का एकदिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ।इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर स्थानीय विधायक सह विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक श्री कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हुए। इस कार्यशाला में जनजाति सुरक्षा मंच की गतिविधि एवं आगामी योजना बनी जिसमें हमारे जनजाति समाज से ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों को जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग को लेकर दिल्ली जाने की तैयारी हो रही है। इस तरह की कार्यशाला का आयोजन देश के प्रत्येक जिले में हो रहा है।

दिल्ली पहुंचकर देश के सभी जिलों के आदिवासी कार्यकर्ता अपनी इस मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इस बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत संयोजक बिकास कुमार सोरेन, जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संरक्षक गणेश मंडल, बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, भाजपा के जिला प्रवक्ता दिलीप झा, बड़हरा कोठी मंडल अध्यक्ष मंटू दास, जानकीनगर मंडल अध्यक्ष राजेश रंजन यादव, अमितेश सिंह, अशोक मुखिया, अनिल दास, बनमनखी नगर कार्यवाह नीरज आनंद, संजय किस्कू, पंकज मूर्मू, रामानंद टुडु, दिलीप मूर्मू, शांति किस्कू, महेश पौद्दार आदि मौजूद थे।