अक्षय की मूवी केसरी चैप्टर २ को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार
केसरी चैप्टर २ पर दर्शक दिल खोल कर तारीफ कर रहें हैं .
केसरी चैप्टर 2 को ऑडियंस ने दिया भरपूर प्यार
पहले दिन इसने सिर्फ इंडिया में 7.84 कमाई की

और दूसरे दिन करीब 9.5 करोड़ की कमाई की ।
कुल मिलाकर 17.34 करोड़ की कमाई की ।
हालाँकि ये कयास लगाये जा रहे हैं की इतनी कमाई की है इस फिल्म ने ये कोई फिक्स्ड नहीं है .
अक्षय कुमार हर बार अपने अभिनय से दर्शकों का प्यार पाने में सफल होते हैं ।
अक्षय के बलबूते पर फिल्म चलती है न की फिल्म के बल ओर बजट पर अक्षय चलते हैं ये बात अक्षय अपने हर फिल्म में साबित कर ही देते हैं।