अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था दयनीय।
बनमनखी- बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था अत्यंत दयनीय है। बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में इन दिनों बंध्याकरण का ऑपरेशन चल रहा है। बंध्याकरण में बड़ी तादाद में दूर- दराज ग्रामीण इलाकों की महिलाएं ऑपरेशन करवाने पहुंच रही है ।अस्पताल में इस हांड कपादेने वाली इस भीषण ठंड में फर्श पर स्वयं के द्वारा बिस्तर लगाकर रात काटना पड़ रहा है।

बनमनखी नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि नरेश यादव, रोगी कल्याण समिति सदस्य अंजू देवी एवं बल्लू ठाकुर के द्वारा औचक निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अनुमंडलीय अस्पताल स्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के वेश्यम के आगे गैलरी एवं बगल वाले कमरे में दर्जनों महिलाओं एवं परिजन जमीन पर बिस्तर लगाकर सोए देखे गए। ऑपरेशन करने आए मरीजों के परिजनों से पूछे जाने पर बताया कि बेड कम पर जाने के कारण यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां भेड़ बकरियां जैसी स्थिति बनी हुई है।

सभापति प्रतिनिधि नरेश यादव के द्वारा निरीक्षण के क्रम में अनेकों प्रकार की कुव्यवस्था का पता चला। पीने का पानी एवं शौचालय की स्थिति काफी दयनीय थी ।शौचालय रहने के बावजूद सफाई की व्यवस्था नदारद पाया गया। सफाई व्यवस्था की व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री प्रिंस कुमार को आवश्यक सुझाव दिए गए। उन्होंने कहा साफ सफाई एवं मरीज की समस्या से किसी भी प्रकार समझौता नहीं नहीं किया जा सकता है ।साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए ।इस प्रकार की व्यवस्था को देखकर असंतोष जाहिर किया गया।
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
Follow us on Instagram- @SadhanaSources