आलोक मेहता पर ईडी ने की कार्रवाई, 100 करोड़ के घोटाला में लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव भी फसेंगे
इडी हाथ धोकर लालू प्रसाद यादव के परिवार के पीछे पड़ी है। इडी के निशाने पर लालू प्रसाद यादव, उनके छोटे बेटे एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनकी बड़ी बेटी व पाटलिपुत्र सांसद मीशा भारती इत्यादि की जांच में लगी है।

इन दिनों और घोटालों के साथ लैंड फॉर जॉब केस में भी सुनवाई लगातार चल रही है। इसका मतलब आलोक मेहता के मामले में भी जांच लालू परिवार तक पहुंचेगी। क्योंकि राजद विधायक और पूर्व मंत्री आलोक मेहता का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ संबंध बहुत ही मजबूत है।

आलोक मेहता दी वी.एस.वी को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। आरबीआई से मान्यता प्राप्त इस बैंक में करीब 100 करोड़ का घोटाला सामने आया था। इसके बाद आरबीआई ने इस बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें हजारों निवेशकों की लगभग 100 करोड़ की राशि गवन हो गई। जिसमें दो कोल्ड स्टोरेज के नाम पर 60 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। और फर्जी गारंटी कागजों पर लोन दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि आशीष मेहता इस केस से सीधा जुड़ा हुआ है।

अगर इन फर्जी गारंटी कागजों में लालू परिवार के साथ लेन-देन सामने आता है, तभी वो फंसेंगे। इसके विपरित लालू प्रसाद यादव ऐसा कुछ नहीं मान रहे हैं। क्योंकि यह घोटाला आलोक मेहता के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। अभी तक आलोक मेहता ने अपनी सफाई में कुछ नहीं कहा है। वर्तमान में उनका मोबाइल भी बंद है। लेकिन राजद नेताओं को यह डर है की कही इतने करीब विधायक के पास से लालू परिवार से जुड़े घोटाले का कोई दस्तावेज न निकल जाए। वही राजद नेताओं ने इडी और सीबीआई के माध्यम से उन्हें परेशान करने का आरोप भाजपा के संगठन राजग पर लगाया है।

साभार: अमर उजाला
Follow us on Instagram- @SadhanaSources
