इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने बॉलीवुड एक्टर्स पर साधा निशाना
Written By: Pooja Singh
Edited By: Rajat Ranjan
Source: News 18
Pic Credit: News 18, Google

बॉलीवुड इंडस्ट्री से आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। जहां इन दिनों इरफान खान के बेटे बाबिल खान चर्चा में छाए हुए है। दरअसल, इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने बीते रविवार को सोशल मीडिया पर स्टारकिड्स के नाम एक वीडियो शेयर किया था। वो अपने वीडियो में बॉलीवुड को जमकर कोसते और नेपोटिज्म और लॉबी पर फूट-फूटकर रोते दिख रहे थे। बाबिल खान ने अपने वीडियो में कई एक्टर्स और सिंगर अरिजीत सिंह का नाम भी लिया था। दिवंगत इरफान खान के लाडले ने अनन्या पांडे, राघव जुयाल, अर्जुन कपूर, गौरव आदर्श, शनाया कपूर, अरिजीत सिंह का नाम लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था।

फिल्म इंडस्ट्री के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बाबिल खान ने बॉलीवुड को फेक और रूड बताया था। इस वीडियो के वायरल होते ही एक्टर ने अपना इंस्टाग्राम हैंडल डिलीट कर दिया, लेकिन जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा बाबिल खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर उनके बयान पर सफाई दी और इन सब घटनाओं के चंद घंटे बाद ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर वापसी कर ली।

बाबिल खान सोशल मीडिया पर एक-एक करके इंडस्ट्री के अपने दोस्तों से माफी मांगी। उन्होंने अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, गौरव आदर्श, अरिजीत सिंह के नाम पोस्ट शेयर अपनी सफाई दी। वो अपने पोस्ट में लिखते हैं कि उनके अंदर सोशल मीडिया पर और किसी चीज में शामिल होने की एनर्जी नहीं है, लेकिन ये उनकी जिम्मेदारी है कि वो अपने दोस्तों और उन लोगों को सफाई दें जिनका वो सम्मान करते हैं।

बाबिल खान, राघव जुयाल के नाम अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘राघव भाई तुम मेरे आइकॉन हो, मेरे आइडल, मेरे वो बड़े भाई हो जो मेरे पास कभी नहीं था’। उन्होंने गौरव आदर्श के पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘थैंक यू भाई.. आधी जिंदगी गलतफहमी में ही गुजर जाती है, लेकिन असली दोस्तों के साथ दिल को शुद्ध रखें, ये ही इच्छा है’।