कटिहार के होटल व्यवसाई के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग ने कटिहार के होटल और बीज व्यवसाई के 10 ठिकानों पर छापा मारा। आयकर विभाग की कई टीम ने कटिहार, प. बंगाल, हैदराबाद के साथ-साथ अन्य कई जगहों पर भी छापा मारा। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार कार्रवाई में करोड़ों रूपए की धांधली सामने आई है। इसके साथ आयकर विभाग की टीम ने रांची के दो व्यवसाइयों के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। इन दोनों के यहां दस करोड़ रुपए से भी ज्यादा की धांधली सामने आई है।

प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले 2-4 दिनों से पटना के एक गहना व्यवसाई के चार अलग-अलग दुकानों में छापेमारी के दौरान 4-5 करोड़ रुपए की धांधली मिली है।
साभार: हिन्दुस्तान
By: Abhishek Thakur
Pic Credit: Sadhana Bhushan
Follow us on Instagram- @SadhanaSources