कटिहार – त्रिमोहिनी घाट पर स्नान करने के दौरान युवक की हुई मौतकुरसेला माघ पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के दौरान युवक की मौत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के वसंतपुर गांव निवासी सूरज कुमार झा और प्रीतम कुमार झा बाइक से स्नान करने गए थें और छोटा भाई 21 वर्षीय प्रीतम झा गहरे पानी में डूबने लगा तो बड़े भाई सूरज छोटे भाई को डूबता देख उसको बचाने के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

उसके शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद घर में परिजन में कोहराम मच गया है।

ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशाशन पर समुचित व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि बांस बल्ला या बेरीकेडिंग नाम की कोई चीज नहीं थी न ही कोई गोताखोर था और एक ही नाव था जो उस समय दूसरे घाट पर गया था। लेकिन अधिकारियों ने अपने बचाव में ये बयान दिया है कि गोताखोर उस वक्त मौजूद तो थें लेकिन दूसरे घाट पर गए थे और लाल रिबन से घेरा लगा हुआ था।
साधना भूषण की कलम से
Source – दैनिक जागरण
Follow us on Instagram- @SadhanaSources