कटिहार में नहीं थम रही रफ़्तार का कहर .. एक और माँ का घर हुआ सूना ..

कटिहार
चंद्रमा चौक पर हुआ भीषण हादसा ..।
बाइक सवार ने सामने से आ रही बाइक को मारी टक्कर ।
हादसे में युवक की हुई मौत ।

कयास लगाया जा रहा है की टक्कर मारने वाले ने ओवर ड्रिंकिंग कर रखी थी ।

मृत्य शख्स युवक की कोई गलती नहीं थी ।
घटना की जांच में जुटी कटिहार पुलिस…मौके पर मौजूद लोगों से घटना की सही जानकरी जुटाने में लगे कटिहार पुलिस.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुचायां ..

कहते हैं की बिहार में शराब बंद है तो किस जगह से आती है ये शराब जो बिना कुसूर के ही किसी माँ के घर का चिराग बुझा देती है कोई जाकर नितीश जी को भी बता दीजिए की कोई कोई दारु नहीं बंद है अब तो होम डिलीवरी भी मिलती है …/ जानते सब हैं बस अनजान बने फिरते हैं …. शराब जब से बंद हुई है लोग ने दुगुना पीना शुरू कर दिया है /
नेताओं का क्या है आज हैं कल नहीं है हमें जरुरत है जागरूक होने की आस पास के लोगों को जागरूक बनाये …शराब के नफा आवर नुकसान के बारे में समझाये.
साधना भूषण के कलम से / पिक AI…..
Yah bat to sach h. शराब बंद करना चाहिए।
Haan