कटिहार में मिली 40 किलो की मछली

कटिहार
कटिहार में मिली 40 किलो की मछली
देखने वालों की लगी भीड़ ।
ये मछली 350 रुपए किलो बेची गई इसका नाम बघार मछली है क्योंकि ये बाघ जैसी विशाल थी और लोग इसको देख देख कर हैरान थे ..।
ये कुरसेला बाजार में बेचा जा रहा था
कल पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा ..।
बघेरा मछली के मालिक मछुआरे को देख कर बाकी मछुआरे भी हैरान थे..।
शुक्रवार को कुर्सेला कोशी गंगा घाट पर अपनी दिनचर्या के अनुसार मछली पकड़ने गये थे ..उन्होंने देखा की व्हेल या सौंस एक बड़ी मछली का पीछा कर रहे थे …फिर मछुआरे क झुण्ड भी उनके पीछे हो लिया …नदी किनारे पाया तो देखा ये तो करीब ४० किलो कि थी ..
कुर्सेला गंगा और कोशी हट के पास होने के कारण मछली का बहुत ज्यादा उत्पादन करता है …रिवर रेचिंग कार्यक्रम के अंतर्गत मछली के बीज को गंगा नदी में गिराया गया था ../जिससे मछली की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है … मछली के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है …./