चोरी से हो रही थी अफीम की खेती पूर्णिया पुलिस ने किया पर्दाफाश
मकई के खेत में छुपाकर लगाया गया था अफ़ीम की फसल
पूर्णिया के कोठी थाना के सुखसेना पूर्व पंचायत के लादूगढ़ बहियार में भारी मात्रा में हो रही थी खेती

सूचना मिलते ही पुलिस ने की कारवाई
धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार, एसडीपीओ संदीप गोल्डी और बड़हरा थाना की पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए अफ़ीम के फसल को किया नष्ट ।
10 कट्ठा अफीम के फसल को किया नष्ट
पुलिस ने अफ़ीम के फसल को विनष्ट करने के बाद उसका सैंपल आगे जांच के लिए भेज दिया है

दो किसानों ने साठ गांठ से की थी खेती
सुखसेना पंचायत के वार्ड नंबर 2 राय टोला निवासी मुनेश्वर राय के पुत्र महेश राय और लादूगढ़ निवासी उमाशंकर राय भी शामिल हैं । उन्होंने मिलकर मकई के खेत में अफीम की खेती की थी ।
पोस्ता दाना की सब्जी के लिए उगाया था फसल
ग़ौरतलब है कि पोस्ता दाना अफ़ीम से ही बनता है ।पुलिस की कारवाई के बाद किसान महेश राय ने अपने बयान में भी यही बात कही कि सब्जी के लिए उगा रहे थे अफ़ीम की फसल ।जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी है अफ़ीम की खेती ।लेकिन फिर भी कई किसान चोरी छुप कर करते हैं अफीम की खेती |

Written By: – Bittu Kumar
Edited By: – Sadhana Bhushan