जमीनी विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या
बनमनखी
बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया में बीते दिनों जमीनी विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का मामला प्रकाश में आया था। सरसी पुलिस ने हत्या आरोपी कुमोद कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया है। बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने पत्रकारों को बताया कि हत्या मामले में सरसी थाना में कांड संख्या 65/25 दर्ज किया गया। उक्त घटना के उद्भेदन एवं आरोपी के गिरफ्तारी हेतु मेरे नेतृत्व में सरसी थानाध्यक्ष मनीष चन्द्रा,एसआई आयुष राज,एसआई प्रदीप कुमार के साथ एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा महज 24 घंटे में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक राजहंस के पिता द्वारा आरोपी को सूदभरना पर जमीन दिया गया था। जबकि मृतक एवं उसके पिता के बीच इस बात को लेकर विवाद था,उक्त जमीन को जोतने के समय मृतक राजहंस के द्वारा आरोपी कुमोद कुमार को रोकने के क्रम में टेक्टर से कुचलकर घटना करने की बात सामने आई है। पुलिस के द्वारा घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
मो0-9471650140