दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर जीत रही है।

पिछले एक दशक से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत की स्थिति में है। पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। पार्टी के बड़े नेताओं में मुख्यमंत्री आतिशी ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं। जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा।

बता दे कि, कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने भाजपा के रमेश बिधुड़ी को हराया। हालांकि, यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए खुशखबरी रही लेकिन पार्टी ने अन्य अहम सीटें गंवा दीं।

Written By: Pooja Singh
Pic Credit: Google, News Nation
Follow us on Instagram- @SadhanaSources