पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 347 लीटर विदेशी शराब पिकअप व 7 मोबाइल सहित 8 तस्कर गिरफ्तार

पूर्णियां जिला के बनमनखी अनुमंडल स्थित सरसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 347 लीटर विदेशी शराब पिकअप व 7 मोबाइल सहित 8 तस्कर गिरफ्तार। बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 10 फरवरी को गुप्त सूचना मिली कि सरसी थाना क्षेत्र में कोयला में छिपाकर शराब तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।

मेरे नेतृत्व में टीम गठित सरसी थानाध्यक्ष मनीष चन्द्रा,एसआई आयुष राज सबदल के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 347 विदेशी शराब के साथ 8 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा विदेशी शराब के बैकवर्ड फारवर्ड लिंकेज के संबंध में खुलासा किया गया। जिसकी सत्यापन हेतु विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
बनमनखी(पूर्णियां)
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
मो0-9471650140
Follow us on Instagram- @SadhanaSources