फैंटम डॉग को “मेंशंड इन डिस्पैचैस” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
फैंटम डॉग, जो कि भारतीय सेवा के 9 पर स्पेशल फोर्सेज के साथ तैनात था। जिसे इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर “मेंशंड इन डिस्पैचैस” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पिछले साल अक्टूबर में जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में शहीद हो गया था। इस ऑपरेशन के क्रम में जब सेना आतंकियों के करीब पहुंच रही थी, फैंटम दुश्मनों की गोलीबारी का सामना कर रहा था और इस दौरान तो बहुत ही गंभीर तरीके से घायल हो गया और शहीद हो गया।

यह कुत्ता बेल्जियम मेलिनॉइस नस्ल का कुत्ता था। फैंटम का जन्म 25 मई 2020 को हुआ था। इसके बाद उसे 12 अगस्त 2022 को सेना में शामिल किया गया था।

साभार: इंस्टाग्राम
By: – Abhishek Thakur
Follow us on Instagram- @SadhanaSources