बनमनखी – अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा
बनमनखी – अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा,आरोपी युवक के पास से दो देशी पिस्टल,दो जिंदा जिंदा कारतूस,चार मोबाइल व नगद चार हजार रुपये बरामद किये गये। बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने मीडिया को बताया कि दिनांक 9/01/2025 को जानकीनगर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना मिली कि ग्राम लादूगंढ स्थित काली मंदिर नहर के समीप कुछ बदमाशों के द्वारा अपराध करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। मेरे नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष झा के साथ छापेमारी दल का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान दो गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना बीकोठी थाना क्षेत्र के भंगहा गांव निवासी दिलखुश मेहरा ,दिलखुश यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करने का उद्देश्य से एकत्रित होने की बात बताई गई।आपको बतादें पूर्व में भी जानकीनगर टैमपु स्टैंड सिनेमा हॉल के पास एक महिला से नगद 35 हजार रुपये छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपने गिरोह का खुलासा किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
मो0-9471650140
Follow us on Instagram- @SadhanaSources