Bringing Today's Stories and news to Your Screen

Latest

बनमनखी नगर परिषद की पहल* होल्डिंग टैक्स बकाया रखने पर प्रतिवर्ष लगता है 18% ब्याज


बनमनखी (बिट्टू कुमार)-होल्डिंग टैक्स बकायेदारों को अब मिलेगी राहत एकमुश्त राशि जमा करने पर नहीं लगेगा ब्याज नगर परिषद के वार्डों में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा ।
बनमनखी _नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले वैसे लोग जो सालों से अपना होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कर पाए हैं वैसे लोगों के लिए खुशखबरी है। वर्षों से बकाया होल्डिंग टैक्स एकमुश्त जमा करने पर न सिर्फ पेनाल्टी से बचेंगे बल्कि ब्याज भी माफ होगा। यह जानकारी बनमनखी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने दी है ।उन्होंने बताया कि एक मुफ्त होल्डिंग टैक्स जमा कर इसका लाभ 31 मार्च 20 26 तक शहर वासी उठा सकते हैं ।इस छूट से नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि इसका लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएंगे। उन्होंने बताया कि नवंबर के बीच में इसके लिए सभी वार्डों में जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बीते 4 अक्टूबर 2025 को अधिसूचना जारी की गई है अधिसूचना के मुताबिक ब्याज और पेनाल्टी का लाभ उसी शर्त पर मिलना है जब एकमुश्त होल्डिंग टैक्स चुकाएगा ।नगर परिषद के आंकड़ों के मुताबिक शहर में दस हजार लोग होल्डिंग है इनमें से अधिकांश लोगों के पास वर्षों से होल्डिंग टेक्स बकाया है। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने कहा यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।इस अवसर का लाभउठा कर एकमुश्त होल्डिंग टैक्स जमाकर अठारह प्रतिशत ब्याज से मुक्ती पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *