बनमनखी – नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 मे बीते शुक्रवार को नगर परिषद सभापति संजना देवी ने पीसीसी एवं पेवर्स बलाॅक सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 मे बीते शुक्रवार को नगर परिषद सभापति संजना देवी ने पीसीसी एवं पेवर्स बलाॅक सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जो योगेन्द्र दास के घर से कुआं तक राशि 5,06,766 की लागत से पीसीसी एवं पेवर्स ब्लाक का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

मौके पर सभापति संजना देवी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र मे पीसीसी सड़क एवं बडे छोटे नाला का विस्तार किया जा रहा है । नगर परिषद क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ बना रहे इसके लिऐ मेरी प्रयास जारी है। उक्त मामले मे काफी हद तक सफलता मिली है।

इस मौके पर उपसभापति प्रमिला देवी, वार्ड पार्षद शंकर सुमन ,सुरज मंडल, कमलेश्वरी राम, श्यामानंद यादव, पंकज कुमार, नगर परिषद कार्यालय कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता आदि अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे।
बिट्टू कुमार की रिपोर्ट
Follow us on Instagram- @SadhanaSources