बनमनखी नगर परिषद वरिष्ठ व्यवसायी, मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रभाती लाल अग्रवाल का निधन
बनमनखी(पूर्णिया)(बिट्टू कुमार) बनमनखी नगर परिषद के वरिष्ठ व्यवसाय मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रभाती लाल अग्रवाल 95 वर्षीय का निधन बीती रात्रि 9:45 पर हो गया उनके निधन की सूचना पाकर सभी व्यवसायी उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। श्री प्रभाती लाल अग्रवाल जी के तीन पुत्र एवं तीन पत्रिया सहित नाती पोता से भरा पूरा परिवार छोड़ गयें। उनके परिवार के सदस्य मुम्बई, गोहाटी,काठमांडू नेपाल,आस्ट्रेलिया में निवास करते है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में विधायक सह विधानसभा सचेतक श्री कृष्ण कुमार ऋषि, बी सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर तिवारी, अशोक कुमार सर्राफ, ममता सर्राफ, रंजीत गुप्ता, पासू अग्रवाल,दिनेश चौधरी,रंजीत अग्रवाल,युवा व्यवसायी संध के अध्यक्ष स्वपन कुमार, अमित सर्राफ,सुरेश सेठिया,प्रदीप अग्रवाल,पिंटू मल्लिक, नीरज भगत, संतोष झा , पिंटू अग्रवाल सहित तमाम व्यवसायी एवं समाजसेवी शोक संवेदना व्यक्त की। उनके पुत्र गोपाल अग्रवाल ने बताया कि 9 जनवरी को 10:00 बजे मनिहारी गंगा घाट पर दाह संस्कार की जायेगी।
