बाबा सिद्दकी
बाबा सिद्दकी छोड़ गए अपने पीछे इतनी संपत्ति, जीते थे काफी लग्जरी लाइफ

राजनीति क्षेत्र से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से गहरा कनेक्शन रखने वाले बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जहां बाबा सिद्दीकी अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं, जिसका खुलासा उन्होंने 2014 में लोकसभा इलेक्शन लड़ने के दौरान चुनाव आयोग के सामने किया था और उस समय अपनी नेटवर्थ 76 करोड़ रुपये बताई थी।

एनसीपी नेता बने बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी पर शनिवार यानी 12 अक्टूबर को तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। इस हमले में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी बाल-बाल बच गए थे। बाबा सिद्दीकी पर ये हमला उस समय हुआ था, जबकि वे अपने बेटे के साथ उनके बांद्रा के निर्मलनगर स्थित ऑफिस घर के लिए निकले थे। गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाबा सिद्दकी अपने पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, बाबा सिद्दीकी का जन्म पटना में हुआ था और मुंबई में राजनीतिक गलियारों से लेकर फिल्म जगत तक उनका जलवा देखने को मिलता था। जहां उनकी इफ्तार पार्टियों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल होते थे। लग्जरी लाइफ जीने वाले बाबा सिद्दकी की नेटवर्थ की बात करें, तो उनके द्वारा 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान इलेक्शन कमीशन को सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक, 76 करोड़ रुपये के आस-पास थी।

वही उन्होंने बताया था कि, उनके पास पत्नी और बेटी समेत लगभग छः करोड़ रूपये के गोल्ड और सिल्वर की जेवर है। हालांकि, वो काफी लग्जरी लाइफ भी जीते थे। जिनके पास मर्सिडीज, रेंज रोवर जैसी कई बड़ी गाड़ियों का काफिला था। इसके अलावा महाराष्ट्र में उनके पास एक आलीशान बंगला भी था। वही उनके देहांत के बाद पूरे परिवार, राजनीतिक क्षेत्र समेत फिल्म जगत में उदासी छाई हुई है।
Written By: – Pooja Singh