बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 की मेजबानी करते दिखेंगे ये अभिनेता

टेलीविजन पर आए दिन कोई ना कोई शो प्रसारित होते रहते है। जिसमें कुछ टेलीविजन शो होते तो उसी में कुछ रियलिटी शोज होते है। जिसे देखना दर्शक काफी पसंद करते है। उन्हीं में से एक है बिग बॉस, जो कि दर्शकों का पसंदीता शो में से एक है। जहां हालही में बिग बॉस 18 खत्म हुआ है। जिसके विनर करणवीर मेहरा रहे है।

सलमान खान ने रजत दलाल से कही ये बात
वहीं अब इस शो के खत्म होने के बाद फैंस को अब बिग बॉस ओटीटी का बेसब्री से इंतजार है। जहां इस शो के ग्रैंड फिनाले के दिन बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी मन की इच्छा रजत दलाल से बातचीत करते हुए जाहिर की थी कि वह अब इस शो में नजर नहीं आना चाहते हैं, परंतु मेकर्स उन्हें हर सीजन में ले ही आते हैं। अब इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि ओटीटी के सीजन फोर में बतौर होस्ट की जिम्मेदारी के लिए दो बॉलीवुड एक्टर को अप्रोज किया गया है। जिसके बारे में आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस ओटीटी भी दर्शकों को काफी पसंद आता है। जिसका तीन सीजन अब तक बीत चुका है। अब दर्शकों को इसके चौथे सीजन का इंतजार है। जहां अभिनेता सलमान खान बिग बॉस में बतौर होस्ट काफी समय से दिख रहे है, लेकिन बिग बॉस ओटीटी के वह एक ही सीजन में नजर आए हैं। अब चर्चा चल रही है कि वह बिग बॉस ओटीटी फोर में नजर नहीं आएंगे।

बिग बॉस ओटीटी सीजन फोर में दिखेंगे ये अभिनेता
सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी फोर की तैयारी चल रही है। मेकर्स होस्ट की तलाश में लगे हुए हैं। इस सीजन में सलमान खान बतौर होस्ट नजर नहीं आने वाले हैं। वहीं अब इस शो की जो मेजबानी करेंगे उसमें पहला नाम रोहित शेट्टी का है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने होस्ट की जिम्मेदारी संभालने के लिए रोहित शेट्टी को अप्रोज किया है। वहीं दूसरा नाम अभिनेता सोनू सूद है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक इन दोनों में से किसी ने कोई अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि बिग बॉस ओटीटी सीजन फोर की मेजबानी कौन करता है।

Written By: – Pooja Singh
Follow us on Instagram- @SadhanaSources