बिहार की बिटिया ने यूजीसी नेट परीक्षा में रचा इतिहास

pic Sources – Meta AI
बिहार की बिटिया ने यूजीसी नेट परीक्षा में रचा इतिहास
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल करीब 1.67 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस एग्जाम को पास किया है। जिसमें कई लोगों के सपने साकार हो गए है तो वहीं कई लोगों का सपना टूट गया है। हालांकि, काफी लोगों ने इस एग्जाम को पास किया है। जिसमें एक बिहार की उम्मीदवार ने भी इस एग्जाम को क्वालीफाई किया है, तो आइए जानते है कौन है ये उम्मीदवार और कैसे इन्होंने इस एग्जाम की तैयारी की।

बिहार की रहने वाली स्वाति स्वर्णा ने घर पर रहकर प्रतिदिन 10 घंटे की पढ़ाई कर दूसरे ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा पास की है। स्वाति स्वर्णा ने परीक्षा में 198 अंक प्राप्त किए और 98.06 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। स्वाति ने बताया कि ये उनका सेकंड अटेम्प्ट था, पिछली बार उनका 2 नंबर से नेट का रिजल्ट नहीं हुआ।

उनकी स्कूलिंग झारखंड के जसीडीह से हुई है। जहां वो इस एग्जाम की तैयारी के लिए खुद से मेहनत किया और इस एग्जाम को पास किया है।
Written By Pooja SIngh .. Edited By Sadhana Bhushan…