बुजुर्ग मॉं की महाकुंभ स्नान करने की थी इच्छा, बेटा बना श्रवण कुमार
कलयुग में मॉं को महाकुंभ नहलाने के लिए बेटा बना श्रवण कुमार। 65 वर्षीय पुत्र अपनी 92 वर्षीय मां को महाकुंभ नहलाने के लिए बैलगाड़ी से ले जा रहा है। इस बेटे को महाकुंभ पहुंचने में लगभग 13 दिन का समय लगेगा। यह व्यक्ति मुजफ्फरनगर से प्रयागराज जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस मां-बेटे का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

इस मॉं-बेटे की यात्रा का सुखद पहलू यह है कि बेटा जिस बैलगाड़ी से मॉं को ले जा रहा है। उस बैलगाड़ी को वो व्यक्ति खुद खिंच रहा है। इस व्यक्ति का नाम चौधरी सुदेश पाल मलिक है। इस मॉं-बेटे के साथ कई लोग और भी हैं, जो जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे हैं।

सुदेश पाल की कुछ मेडिकल रिपोर्ट बताती है कि उनके घुटने में 25 साल पहले समस्या आई थी, जिससे उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। बहरहाल वर्तमान में सुदेश पाल का घुटना ठीक है। और कहते हैं कि मेरा घुटना मॉं की आशीर्वाद से ठीक हुआ है। इसलिए, वो अपनी मॉं का आभार व्यक्त करने के लिए उन्हें महाकुंभ लेकर जा रहे हैं।
साभार: नवभारत टाइम्स
Follow us on Instagram- @SadhanaSources
