भारत के दस सर्वश्रेष्ठ जनसंचार कॉलेज

2024 के रैंकिंग के अनुसार पत्रकारिता और जनसंचार के दस शीर्ष संस्थान
1 .लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन (एलएसआर )

न्यू दिल्ली डीयू (एन सी आर )
यूजीसी
स्थापना 1956
डीयू
NAAC ग्रेड a++
एनएएसी ग्रेड ए ++
(एनारेफ़) nirf – 9
35 में से दूसरा स्थान इंडिया टुडे के अनुसार दिया गया है.
आउटलुक ने इसको 115 में से पहला स्थान दिया है .
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन एलएसआर ( LSR ) एनआरएफ रैंकिंग में शीर्ष 5 कॉलेज में से एक स्थान है और NAAC द्वारा a++ ग्रेड से मान्यता प्राप्त है यह कॉलेज ugc द्वारा मंजूर किया गया है और मानव संसाधन विकाश मंत्रालय (MHRD) द्वारा मान्यता प्राप्त है .
NAAC ( राष्ट्रिय मूल्यांकन और प्रमाणन परिषद ) एक सरकारी निकाय है जो भारत में शैक्षिक संस्थान को मूल्यांकन और प्रमाणन करता है . NAAC ग्रेडिंग प्रणाली a++ से c तक होते हैं और a++ सबसे उच्च ग्रेड होता है इंडिया टुडे के अनुसार चौथा सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा २०२३ में दिया गया .
टाइम्स ऑफ़ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स , सीएनएन , द हिंदू , एनडीटीवी, टाइम्स नाउ, द इंडियन एक्सप्रेस, आजतक , इंडियाटुडे, गूगल, सीएनएन आई .
मेनका गांधी, विनीता बाली, साक्षी तंवर, गौरी खान, उमा शर्मा, निधि राजदान, गुरमीत कौर.
2 . एशियन कॉलेज ऑफ़ जर्नलिज्म ( एजीसी) चेन्नई

स्थापित : 2000
दी वीक के अनुसार 29 कॉलेज में से 3 स्थान प्राप्त है
3.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन

न्यू दिल्ली
स्थापना: 1965
पीजीडी इन रेडियो एंड टीवी
हिंदी पत्रकारिता में पीजीडी
अंग्रेजी पत्रकारिता में पीजीडी
उर्दू पत्रकारिता में पीजीडी
उरिया पत्रकारिता में पीजीडी
डिप्लोमा इन डेव्लोप्मेंट जर्नलिज्म
रविश कुमार , सौरभ मिश्रा ,सुधीर चौधरी , एश्वर्या रितुपर्ना , दीपक चौरसिया इत्यादि .
4.सिम्बोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया एंड ऑफ़ मास कम्युनिकेशन

स्थापित: 2002
पब्लिक रिलेशन में एम् बी ए
पत्रकारिता में एम् .ए
ऑडियो विसुअल में एम् एम् सी
एस आई एम् सी
सीएनएन(CNN) , आईबीएन (IBN) , एम्एसएल ग्रुप (MSL Group ) , इएसपीएन(ESPN )
यू जी सी ( ugc) द्वारा इस संस्थान को मान्यता है और naac के द्वारा A रेटिंग प्राप्त है
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (nirf ) के अनुसार इस संस्थान को 20वें स्थान पर भारत में मैनेजेमेन्ट कॉलेज का दर्जा दिया गया है .
इंडिया टुडे के अनुसार इसको 55 संस्थान में से 4 वें स्थान रखा है
चार बिंदु प्रणाली के अनुसार संस्थान का जीपीए 3.५८ है
5.Xavier Institute of Communication Mumbai

ज़ेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशन मुंबई
ऑटोनोमस (automous)
जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन
प्राइवेट इंस्टिट्यूट ऑटोनोमस
फिल्म, टेलीविज़न और कम्युनिकेशन प्रोग्राम
कम्युनिकेशन फॉर डेवलप्मेंट
एडवांस इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन प्रोग्राम
फ़िल्म टेलीविज़न एंड डिजिटल विडियो प्रोडक्शन
फिल्म, टेलीविज़न और कम्युनिकेशन प्रोग्राम
एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कम्युनिकेशन
मास कम्युनिकेशन मराठी
मुंबई में पहला स्थान और महरासत्रा में तीसरा स्थान इंडिया टुडे की रैंकिंग के अनुसार 55 कॉलेज में सातवां स्थान
आउटलुक केयर के अनुसार इसका 35 पत्रिकारिता संस्थान में पहला स्थान दिया गया है .
6.एजेकिदवई मास कम्युनिकेशन

न्यू दिल्ली एनसीआर निजी संस्थान
स्थापित : 1982
नाक ( naac) ग्रेड ए +
55 कॉलेज में से दूसरा सबसे सर्वश्रेष्ठ कॉलेज इंडिया टुडे के अनुसार माना गया है
एम् ए इन विसुअल एफ्फेक्ट एंड एनीमेशन
एम् ए इन डेवलप्मेंट कम्युनिकेशन
पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी
बरखा दत्त ,किरन राव ,शारुख खान , कबीर खान ,रोशन अब्बास , लवलीना टंडन , शाजिया इल्मी , हबीब फैजल , सिमरन कोहली , असीम मिश्रा , निष्ठा जैन जैसे प्रमुख हस्तियों ने यंहा से शिक्षा ग्रहण की है .
7.मनिपाल मॉस कम्युनिकेशन

आउटलुक सर्वे के अनुसार 5वा स्थान प्राप्त है .
35 में से 6 स्थान इंडिया टुडे के अनुसार मिला है .
पत्रकारिता में स्नातक
पत्रकारिता में एम् ए
ग्राफ़िक और डिजिटल मीडिया
फिल्म मेकिंग एंड फिल्म आर्ट्स में एम् ए
पी जी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स एंड कारपोरेशन
8.(Department of Media Studies, Christ University)


क्रिष्ट यूनिवर्सिटी ( Christ University) बंगलौर
डिपार्टमेंट ऑफ़ मीडिया स्टडीज, क्रिष्ट यूनिवर्सिटी ( Christ University)
स्थापित: 1991
पत्रकारिता में स्नातक
पत्रकारिता में मास्टर
पत्रकरिता में एमफिल
पत्रकारिता में पीएचडी
के एम् चैतन्य , विश्वकुमार मेनन , विनोद वैद्यनाथन , गौतम कार्तिक ,
जहान्वी कामथ , श्रीराम इत्यादि मशहूर हस्ती ने इस संस्थान से अपनी पढ़ाई पूरी की है .
(आर्ट डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन डिजाईन )
इलेक्ट्रॉनिक सिनेमाटोग्राफी
टीवी डायरेक्शन
विडियो एडिटिंग
साउंड रिकॉर्डिंग एंड टीवी इंजीनियरिंग
यह संस्था यू जी सी द्वारा मान्यता प्राप्त है टाइम्स के अनुसार इस संस्थान को दूसरा स्थान प्राप्त है .
2019 में उच्च शिक्षा विश्विद्यालय रैंकिंग और एनएएसी (NAAC) द्वारा a + प्राप्त है
9 .Film and T elevision Institute India, pune

फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट इंडिया , पुणे
स्थापित : 1960
Savitibai phule pune University (SPPU)
सावित्री फुले पुणे यूनिवर्सिटी
डायरेक्शन and स्क्रीनप्ले राइटिंग
सिनेमेटोग्राफी
साउंड रिकॉर्डिंग एंड साउंड डिज़ाइन
(Editing)
एडिटिंग
(Acting)
अभिनय
55 में से से तीसरा सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा दिया गया है
10.Amity Institute of mass communication

अमेटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशन
यह संस्थान नॉएडा में स्थित है .
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (nirf ) के अनुसार इस संस्थान को 45 रैंक दिया गया है
राष्ट्रिय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) “ a+” दिया गया है
क्यूएस (QS ) यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में #1001- 1200 रैंक प्राप्त हुआ
क्यूएस (QS ) एशियन यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 186 रैंक प्राप्त हुआ
इंडिया टुडे ने इस संस्थान को 55 में से 12 स्थान दिया है
sources – google .