भारत-पाक क्रिकेट मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच आज दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला था। जिसमें पाक को हार का सामना करना पड़ा था। और भारत ने पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल कर जीत दर्ज की थी। ऐसे में भारतीय टीम दूसरी मैच भी जीतने के विचार से मैदान में उतरी है। ताकि सेमीफाइनल में पहुंच सके। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 241 रन बनाकर भारत को 242 रन का लक्ष्य दिया है।

इस लक्ष्य को पूरा करते हुए भारत टीम से ओपनिंग करने कप्तान रोहित शर्मा और साथ ही उपकप्तान शुभमन गिल आए जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए, उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली, जिन्होंने शुभमन गिल के साथ अच्छी साझेदारी पेश की और अंत में विराट कोहली ने नाबाद 111 गेंदों में 100 रन बनाए और वह 14,000 रन अंतरराष्ट्रीय मैचों में पूरा किया और ऐसा करने वाले वो सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय है और सबसे कम पारियों में (287) इन्होंने ये कारनामा हासिल किया है, जिसके वजह से भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया और विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी प्राप्त हुआ।

बताते चले कि विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे और उन्होंने आज धमाकेदार शतक जड़ा। और विराट कोहली ने एक दिवसीय मैचों में अब तक 51 शतक और 73 अर्धशतक के मदद से और साथ ही 58.05 की औसत से 14, 085 रन का मुकाम हासिल किया है।

इसके साथ ही अब पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अपना स्थान पाना या सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल सा हो गया है। पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा।
By: Abhishek Thakur
Pic Credit: ICC, BCCI
Follow us on Instagram- @SadhanaSources