Bringing Today's Stories and news to Your Screen

Uncategorized

मन की बात

*नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम”मन की बात”सभी बूथों पर मनाया गया।* बनमनखी (पूर्णियां)(बिट्टू कुमार )-आज बनमनखी विधानसभा के सभी बूथों पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरनीय नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी(! कार्यक्रम”मन की बात”सभी बूथों पर मनाया गया। सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर प्रधानमंत्री जी की बातों को सुना। प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को यह कार्यक्रम मनाया जाता है। प्रधानमंत्री पूरे महीने की महत्वपूर्ण घटना का इस कार्यक्रम में वर्णन करते हैं।आज के कार्यक्रम का महत्वपूर्ण बिन्दु आपातकाल के दौरान अमानवीय कृत्य तथा लोकतंत्र की हत्या थी। इसके अलावा जीवन में योग के महत्व पर भी विस्तार से उन्होंने अपनी बात रखी।किस प्रकार यह मानव का दिनचर्या बनता जा रहा है। आज स्थानीय विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में कृष्ण कुमार ऋषि, भाजपा जिला प्रवक्ता दिलीप झा, प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडु, उपप्रमुख पंकज मंडल,भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री सुरेन्द्र साह,सुबोध साह,हरिमुढी़ पंचायत के शक्ति केन्द्र प्रमुख रतिनाथ मिश्रा, शक्ति केन्द्र प्रभारी ब्रजेश मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजीव राजा,नंदन विश्वकर्मा, श्रीप्रकाश झा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *