महाकुंभ मेला से बड़ी खबर, कई टेंट जलकर राख

इन दिनों करोड़ों की तादात में श्रद्धालु प्रयागराज में कुंभ मेला में नहाने जा रहे है। जहां इस कुंभ मेला से आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। कभी इस करोड़ों की संख्या में स्नान करने गए श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच जा रही तो कही एक – दूसरे से उनके परिवार बिछड़ जा रहे है। अब इसी बीच इस महाकुंभ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा रहा है कि महाकुंभ मेला में भीषण आग लग गई है, कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं।

खबर है कि, महाकुंभ में सेक्टर 22 में यह हादसा हुआ है, किसी के हताहत होने की फिलहाल खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि समय रहते लोग बाहर निकल गए थे। जिस कारण बड़ा हादसा होते – होते ताल गया।

खबरों के मुताबिक, महाकुंभ का सेक्टर 22 झूसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच में पड़ता है। यहां पर स्थित टैंटों में अचानक से आग लग गई और उससे अलर्ट होकर लोग बाहर निकल गए। जहां श्रद्धालुओं ने ही फायर ब्रिगेड को इस बात की सूचना दी और मौके पर दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच काफी भगदड़ भी मच गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
Written By: – Pooja Singh
Follow us on Instagram- @SadhanaSources