मोहल्ले के युवक संग भागी दादी, चेहरा छुपाता फिर रहा परिवार

प्यार की कोई सीमा नहीं होती इस कहावत को कानपुर की एक 50 वर्षीय महिला ने चरितार्थ करके दिखाया है। कानपुर के बजरिया इलाके की यह महिला खुद से 30 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गई।
यहां खास बात यह है कि वो औरत दादी बन चुकी है। उसका भरा-पूरा परिवार है। इसके बावजूद लोक-लाज को ताख पर रख कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जो आज उस इलाके में चर्चा का विषय है।
महिला के घर वालों का कहना है कि वह इससे पहले भी घर से भाग चुकी है। जिसके कारण कई बार परिवार को समाज के आगे अपना सर नीचे करना पड़ा है। इसलिए, इस बार जब वह घर से निकली तू किसी ने उसका विरोध नहीं किया।

लोगों का कहना है कि महिला पिछले 4 महीने से गायब है। क्योंकि उसे 4 महीने से देखा नहीं गया।
महिला के बेटे ने कहा कि उसे ऐसा को कृत्य करने से पहले तलाक ले लेना चाहिए था। इस कारण हमें भी काफी बदनामी का सामना करना पड़ रहा है।
यह बात अभी स्थानीय पुलिस तक नहीं पहुंची है स्थानीय पुलिस का गाना है कि अगर कोई मामले की शिकायत थाने में करता है तब उचित कार्रवाई की जाएगी।
साभार: इंडिया न्यूज़
Pic Credit: Google
Follow us on Instagram- @SadhanaSources
