राधाकृष्ण मंदिर में मनाया गया भगवान श्री परशुराम जयंती
बनमनखी पुर्णिया।-बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत श्री राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी में दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान परशुराम जयंती समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवशंकर तिवारी ने कहा कि परशुराम का जन्म ऋषि-मुनियों की रक्षा के लिए हुआ था। उनका जन्म इस उद्देश्य से हुआ कि वे धरती पर धर्म की रक्षा करें और धर्म के विरोधियों का नाश करें। शास्त्रों के अनुसार, परशुराम जी का जन्म ब्राह्मण कुल में हुआ था, लेकिन उनका स्वभाव पूरी तरह से क्षत्रिय था। यही कारण था कि उन्हें युद्ध कला में महारत हासिल थी। उन्होंने कई महान योद्धाओं को शिक्षा दी और उन्हें युद्ध की नीतियां सिखाईं। सभी वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला । सुप्रसिद्ध भजन गायिका ममता सर्राफ के द्वारा भगवान परशुराम पर भजन प्रस्तुत की गई । परशुराम भगवान की आरती कर कार्यक्रम को विधिवत समाप्त किया गया। समाप्ति के उपरांत सभी भक्तों को बेसन के धी का हलवा एवं शरबत पिलाया गया। आम जनों में भी प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया गया । आज का दिन बहुत ही शुभ मुहूर्त माना गया है । किसी भी शुभ कार्य करने के लिए पंडितों से मुहूर्त निकालने की जरूरत नहीं है । कार्यक्रम में श्री मुकेश पांडे, गोपाल सिंह, विनोद मिश्रा, उदय झा ,संतोष चौरसिया, अनिल चौधरी, बम शंकर झा, सोहन झा, नटवर झा, रमन चौबे, रंजीत गुप्ता, संतोष कुमार झा, घनश्याम ठाकुर, दिलीप झा, रामनाथ झा, गुड्डू चौधरी, विशाल कुमार, गणेश मंडल माधव झा ,ममता सर्राफ, सुधीर कुमार यादव, श्रीकांत तिवारी, अर्जुन यादव, शशि शेखर कुमार, मुकेश चौधरी,अशोक कुमार, नीरज कुमार,नवीन कुमार, मिट्ठू पांडे प्रदीप अग्रवाल, आयुष मिश्रा, आदि शामिल थे।
(बिट्टू कुमार)