राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: बिट्टू कुमार
संपादित (edited by): रजत रंजन
फोटो साभार: बिट्टू कुमार

बनमनखी (पूर्णिया) – शनिवार को बनमनखी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायिक सदस्य के रूप मे न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री अनुराग, गैर न्यायिक सदस्य के रूप मे अधिवक्ता शशि शेखर कुमार, उपस्थापक ऋषिकेश साह, धीरज कुमार, कार्यालय परिचारी सोनु कुमार, उपस्थित रहे।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे कुल ग्यारह शमनीय फौजदारी वादों एवं विभिन्न बैंकों के ॠण से संबंधित 53 वादों का निष्पादन किया गया, जिसमे 31 लाख 53 हजार 123 रूपये का समझौता हुआ तथा 17 लाख 2 हजार 750 रूपया का नकद वसूली किया गया।
