राहुल गांधी ने सेना प्रमुख पर लगाए झूठे आरोप, राजनाथ सिंह ने किया पटवार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति की अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के क्रम में कहा था कि चीन ने हमारे 4000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया हुआ है। राहुल के बयान के बाद राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनका यह आरोप झूठा है। राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी ने 3 फरवरी 2025 को भारतीय चीन सीमा को लेकर सेना प्रमुख पर झूठे आरोप लगाए हैं। सेना प्रमुख के कटाक्ष में दोनों पक्षों द्वारा विधिवत गश्त को बाधित करने का उल्लेख किया है।

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने सेवा प्रमुख की ओर से जो बात कही है। वह कभी भी उनकी ओर से नहीं बोले गए थे। यह बहुत ही शर्म की बात है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय हित के मामलों पर गैर जिम्मेदाराना राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी भारतीय क्षेत्र जिसमें चीन घुसा है वह 1962 के भारत चीन युद्ध के बाद अक्साई चीन में 38000 वर्ग किमी और 1963 में पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से सोपा गया 5180 वर्ग किमी का क्षेत्र है।

राहुल गांधी के इस आरोप से एनडीए सांसद सदन में हंगामा करने लगे। बात को बढ़ता देख लोक सभा स्पीकर ओम बिरला राहुल गांधी से कहा कि आपने जो बात कहा है उसका कोई साक्षी अगर है तो सदन प्रस्तुत करें।
साभार: लेटेस्ट ली
Pic Credit: Google, PTI
Follow us on Instagram- @SadhanaSources
