Bringing Today's Stories and news to Your Screen

EducationUncategorized

रिया पब्लिक स्कूल संत कबीर नगर धरहरा मे बनमनखी प्रखंड के सभी निजी विद्यालयो के निदेशकों की आवश्यक बैठक कर प्रखंड कमिटी का गठन किया गया।

बनमनखी (पूर्णिया)(बिट्टू कुमार). सीमांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पूर्णिया प्रमंडल के तत्वावधान मे बनमनखी प्रखंड के सभी निजी विद्यालयो की एकता को सुदृढ़ करने एवं उनके समस्याओं के निदान करने हेतु प्रखंड के रिया पब्लिक स्कूल संत कबीर नगर धरहरा बनमनखी के प्रांगण मे जिला अध्यक्ष उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता मे एक आवश्यक बैठक कर समस्या पर बारिकी से चर्चा की गई और प्रखंड प्रभारी विक्रम सिंह के देखरेख मे प्रखंड कमिटी की सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमे प्रखंड संरक्षक सदानंद यादव प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार कोषाध्यक्ष कुन्दन कुमार साह सचिव रविन्द्र कुमार मंडल उपाध्यक्ष सुदर्शन कुमार राजेश कुमार राज कुमार उपसचिव असीम कुमार मुखर्जी जीवन कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य के पद पर रतन कुमार राजीव कुमार रंजन का मनोनयन किया गया।प्रखंड के विभिन्न निजी विद्यालयो की समस्याओं को सुनने के पश्चात जिलाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि ई.संबंधन यू.डाइस आरटीई एवं ज्ञानदीप पोर्टल सहित विभिन्न मुद्दों पर जिला कमिटी शिक्षा विभाग के लगातार संपर्क में हैं और जल्द ही इसका निदान कराया जाएगा।जिला सचिव मनोरंजन कुमार ने बैठक में शामिल सभी निदेशकों से आगामी ग्यारह जनवरी को जिला स्तरीय समीक्षात्मक आम बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।जिला आइ.टी. सह मीडिया प्रभारी ऋतुराज आनंद ने भी ई. संबंधन एवं ज्ञानदीप पोर्टल पर आ रही तकनीकी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इस बैठक में जिला के सभी संघीय पदाधिकारी के साथ प्रखंड प्रभारी विक्रम सिंह प्रखंड सह प्रभारी ममता कुमारी जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर झा अशोक कुमार साह कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार झा उपसचिव कवीश कुमार एवं मो. अंसर आलम कार्यकारी निदेशक भरत कुमार सिंह मुख्य भूमिका मे मुकेश कुमार एवं प्रखंड के विभिन्न निजी विद्यालयो के निदेशक उपस्थित रहे कार्यक्रम की संपूर्ण संचालन का रिया पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कुन्दन कुमार साह ने किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *