वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहना स्पेशल साड़ी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करने के लिए जब घर से वित्त मंत्रालय के लिए निकलीं तो वह एक स्पेशल साड़ी कैरी की हुई दिखाई। इस साड़ी में मधुबनी आर्ट नज़र आया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दिन यह साड़ी पहनकर मधुबनी आर्ट को प्रमोट की और इस कलाकारी का सम्मान भी किया।

बता दे कि, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के लिए यह मधुबनी साड़ी दुलारी देवी ने बनाई है। दुलारी देवी एक मिथिला आर्टिस्ट हैं। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पद्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मिथिला कला संस्थान में एक कार्यक्रम के लिए मधुबनी गईं थी, तब उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई। जिसके बाद दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को यह खास साड़ी भेंट की थी। बता दे कि, दुलारी देवी को ‘मधुबनी’ की दुलारी’ भी कहा जाता है।
Written By: – Pooja Singh
Follow us on Instagram- @SadhanaSources