संभल में 46 साल बाद खुला शिव मंदिर। मंदिर में काफी कुछ मिला है। आइए जानते हैं विस्तार से।
संभल प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिजली चोरी का बहुत बड़ा मामला सामने आया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की टीम ने बिजली चोरी करने वालों के नेटवर्क का उजागर किया है।

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में एक बहुत पुराने हनुमान और शिव मंदिर का पट खुला। इस मंदिर में पिछले 46 वर्ष से एक बार भी पूजा-अर्चना नहीं हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सांप्रदायिक कारणों से इस मंदिर का पट बंद कर दिया गया था। प्रशासन और पुलिस की बिजली चोरी के मामले में हुई कार्रवाई में इस मंदिर की जानकारी मिली। इसके बाद प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मंदिर का पट खोला। मंदिर का पट खुलते ही वहां मौजूद लोगों ने ॐ नमः शिवाय और श्री राम नाम का जयघोष करने लगे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि 1978ई. के विवाद के बाद मंदिर को बंद कर दिया गया था। जिसे अब प्रशासन और पुलिस की मदद से खोला गया है। पहले मंदिर में एक पुजारी रहते थे। जिन्होंने दहशत की वजह से उस जगह को ही त्याग दिया। एक पूजारी ने कहा कि किसी की इस मंदिर में पूजा-पाठ-आरती करने की हिम्मत नहीं होती थी।
पहले मंदिर के समीप एक कुआं भी था। जिसे दूसरे समुदाय के लोगों ने बंद कर दिया। यहां हिन्दू समुदाय की जनसंख्या कम होने की वजह से सभी हिन्दू यहां से पलायन कर गए। बिजली चोरी चेकिंग के दौरान इस मंदिर का पता लगा। इसके बाद मंदिर के वर्तमान पूजारी से जांच-पड़ताल कर मंदिर का पट खोल दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने मंदिर की सफाई की तो पाया वहां शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति विराजमान है। यह घटना नखासा थाना के खग्गू सराय मोहल्ले की घटना है।

सोर्स – एनडीटीवी इंडिया
अभिषेक ठाकुर
924174055