साला नहीं तो जीजा झुकेगा

अभी तक तो आप यही सुनते आये होंगे की झुकेगा नही साला .. और ये आप भारत के बच्चे बच्चे के मुंह से सुनते आ रहे होंगे ..लेकिन दिलजीत दोसांज आजकल सुर्ख़ियों में इसलिए छाये की उन्होंने कुछ अलग ही कह दिया और सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया I दरअसल
हाल ही में अपने एक कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांज ने कहा कि
मैंने पुष्पा का पार्ट 1 देखा है, उसमें एक डायलॉग है “झुकेगा नहीं साला” उन्होंने आगे कहा कि

“अगर साला नहीं झुकेगा, तो जीजा झुक जाएगा?
दरअसल दिलजीत दोसांज लगातार सरकारों पर हमलावर हैं, दिलजीत दोसांज को सरकारों पर इतना कड़ा रुख नहीं अपनाना चाहिए क्योंकि अगर आप

यदि आप सरकारों की नजरों में खटकने लगे तो पुष्पा का साला हो या जीजा सबको झुकना ही पड़ता है।
Written by journalist Alok Kumar Singh. Pic credit goes to google…video – x