*महाराष्ट्र के पुणे में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी वाहन खाई में गिरी*महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां पुणे जिले के खेड़ तालुका में कुंडेश्वर मंदिर के पास आज एक पिकअप वैन के खाई में गिर जाने से आठ महिलाओं की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए है। पीड़ति पापलवाड़ी गांव के निवासी थे और मंदिर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार लगभग 30-35 श्रद्धालुओं को ले जा रही पिकअप वैन के चालक ने एक खड़ी ढलान पर चढ़ते समय और एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। जिससे वाहन पीछे की ओर लुढ़क गया और 25-30 फीट नीचे खाई में गिर गया। वही एक पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि वैन में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। वाहन दोपहर करीब एक बजे चालक के नियंत्रण खो देने के बाद सड़क से उतरकर 25 से 30 फीट नीचे जा गिरा।वही इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताता है। जहां उन्होंने कहा कि पुणे में हुई दुर्घटना में हुई लोगों की मौत से उन्हें गहरा दुख हुआ है। पीएमओ ने कहा, ‘दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’ सोर्स – जागरण