Bringing Today's Stories and news to Your Screen

NewsUncategorized

Add Post

जानकीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,5 लीटर देशी शराब, 30 बोतल नशीली सिरप, एक देशी कट्टा, ओर एक जिंदा कारतूस के साथ एक महिला, दो पुरुष गिरफ्तार।

Preview(opens in a new tab)Publish

जानकीनगर आगामी विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 19/10/25 को दिन में खुट मोड के पास एक व्यक्ति मनोज कुमार किस्कू सिखटिया संथाल टोला वार्ड 13 थाना-बनमनखी जिला-पूर्णिया के पास 5 लिटर अवैध देशी शराब मिला। छापामारी के क्रम में ही चांदपुर भंगहा में एक महिला पूनम कुमारी पति-संजीव कुमार यादव जिता-चाको ३० बोतल नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया।इसी क्रम में 19/1/23 की रात्रि में एक व्यक्ति नंदन कुमार पासवान पिता-जागो पासवान सा. हिंगवा थाना भरगामा जिला-अररिया को एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

1 पु० कि परीक्षितपासवान

2 पु. पवन उमार

3 पु विवेक कुमार

4 पु अति अनुका पाटी

5 पु अर्चनाभाटी

6 पु मंटू सिंह

महिला कि सलीमाटीमा बविता भारी

7 मजिस्ट्रेट राजस्व अधिकारी बाल कृष्ण भारतवाज।

बरामदगी

1 एक देशी कहा

2 एक जिंदा गोली

3 50 बोतल कोडिंग कफ सिरप

4। एक मोबाइल

5 पांच लीटर महुआ शराब

सभी को गिरफ्तार कर आगे की कारवाही के लिए पूर्णिया मंडलकारा भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *