बिग बॉस 18′ का जल्द होगा आगाज, उससे पहले इस कंटेस्टेंट का नाम आया सामने

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो ‘ बिग बॉस 18’ का आगाज अब बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार करते है। अब ऐसे में मेकर्स ने ‘बिग बॉस 18’ में भाग लेने वाले एक कंटेस्टेंट का नाम भी अनाउंस कर दिया है।

जी हां, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले के दौरान होस्ट रोहित शेट्टी ने उस शख्स के नाम का खुलासा किया जो बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में नजर आने वाले है। तो आइए जानते है कौन है वो शख्स जो बिग बॉस के घर आने वाला है।
खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले के दौरान रोहित शेट्टी ने भारती सिंह और निया शर्मा का शो में स्वागत किया। बता दें कि, भारती सिंह और निया शर्मा आखिरी बार साथ में लोकप्रिय शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आई थी। जब भारती सिंह और निया शर्मा आए तब रोहित शेट्टी ने सबसे पहले उनका टेस्ट लिया, उनसे खाना बनवाया और फिर लोगों को बताया कि निया शर्मा ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने जा रही हैं। हालांकि, बिग बॉस देखने के लिए फिलहाल आपको कुछ और दिन इंतजार करना होगा। जहां आपको कई इंटरटेनमेंट के तड़के देखने को मिलने वाले है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, अभिनेत्री निया शर्मा कई सीरियल और वेब शोज में काम कर चुकी है। जहां इनकी एक्टिंग से लेकर इनके किरदार को लोगो ने काफी पसंद किया है। वही अब बिग बॉस में आने का सुनकर फैंस काफी बेसब्री से इस शो के आने का इंतजार करते नजर आ रहे है। बता दें कि, ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे कलर्स पर होगा। फिलहाल अभी निया शर्मा के अलावा अन्य किसी प्रतियोगी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
Written by Pooja Singh