बनमनखी नगर वासियों के लिये जन शिकायत व समाधान के लिए बनमनखी नगर परिषद ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया
बनमनखी नगर वासियों के लिये जन शिकायत व समाधान के लिए बनमनखी नगर परिषद ने एक टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। बनमनखी नगर परिषद सभापति संजना देवी, उपसभापति प्रमिला देवी, सीटी मैनेजर वैभव आंनद की अध्यक्षता में विधिवत शुभारंभ किया गया।

नगर परिषद सभापति संजना देवी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में जन शिकायत हेतु एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, 24 घंटों तक सेवा बहाल रहेगी। अगर आपके आसपास मृत जानवर से संबधित हो, धार्मिक पूजा स्थलों के साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की समस्या, सार्वजनिक शौचालय के साफ-सफाई, जल जमाव, डोर टू डोर कचरा संग्रह से संबंधित या नगर परिषद में जन शिकायत या सुझाव के लिए सम्पर्क करें। नगर परिषद की और से टोल फ्री नंबर जारी 1800 208 8883 किया गया है।
बनमनखी
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
मो0-9471650140
Follow us on Instagram- @SadhanaSources