नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान समय से हो – आरुणि
पूर्णिया, जिले के नियोजित शिक्षकों का दिसम्बर माह का वेतन अभी तक फंसा हुआ है। वेतन नहीं मिलने के कारण जिले के सभी शिक्षक परेशान हैं।
उक्त बातें परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया जिलाध्यक्ष अरुण आरुणि ने कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को किसी भी आदेश को लागू करने से पहले एक बार उसके सकारात्मक व नाकारात्मक पहलुओं पर निश्चित रूप से विचार कर लेना चाहिए। फिर उसे लागू करना चाहिए। पुराने पद्धति से हीं वेतन भुगतान कर देते और उसके बाद वर्जन टू को लागू करते तो आज शिक्षकों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।

विभाग को अच्छी तरह से ज्ञात है कि 95% शिक्षकों ने प्रशनल लोन हो या होम लोन ले रखा है और समय पर वेतन भुगतान नहीं होने के कारण वो समय पर बैंक लोन का किस्त नहीं भर पाते हैं। और अनावश्यक ब्याज का लोड भी बढ़ जाता है। इससे उनका सिविल भी खराब हो जा रहा है। अधिकांश शिक्षक वैसे भी हैं जिनका बीते माह दिसम्बर 2024 का भी लोन का किस्त बकाया है और अब जनवरी का किस्त भी जुड़ गया है। और अब एक माह का वेतन आ भी गया तो संबंधित शिक्षकों के लोन अकाउंट से दोनों किस्तों के कट जाने के बाद उक्त शिक्षकों के खाते में कुछ भी नहीं बच पाएगा।

ऐसी स्थिति में संबंधित शिक्षकों के घर परिवार का खर्चा कैसे चल पाएगा..? रुम भाड़ा से लेकर दवाई, दूध, सब्जी, पानी, किराना, बिजली बिल, स्कूल फीस, पेट्रोल आदि का खर्च कहां से लाया जाएगा..? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा..? अतः इस स्थिति में अब एक हीं रास्ता नजर आ रहा है कि जब इतना विलंब हो हीं गया है तो फिर माह जनवरी का भुगतान भी एक साथ हीं कर दिया जाना चाहिए। ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके ।
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
Follow us on Instagram- @SadhanaSources