दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्विगी की तरफ से जनता को शानदार ऑफर

आज देश की राजधानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव हो रहा है। 5 फरवरी को यह मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से शुरू होकर यह प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बार चुनाव में दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जो 2,696 अलग-अलग स्थानों पर मौजूद है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, भाजपा , और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। सभी प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के इस खास अवसर पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप Swiggy ने स्पेशल ऑफर दिया है। इस ऑफर के बारे में खुद दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर के इसकी जानकारी दी है।

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने पोस्ट में लिखा है, ‘वोट डालो, स्वादिष्ट भोजन का आनंद लो! अपनी स्याही लगी उंगली दिखाओ और डाइनिंग बिल पर 50 फीसदी तक की छूट पाओ।’ बता दे कि, इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। जहां पक्ष -विपक्ष में काफी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं इस चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को आने वाला है, जिसके बाद यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार दिल्ली की कुर्सी पर कौन विराजमान होता है।
By: Pooja Singh
Source: ABP News
Pic Credit: ABP News, Google
Follow us on Instagram- @SadhanaSources