50 करोड़ श्रद्धालुओं ने बनाया महाकुंभ में रिकॉर्ड
50 करोड़ श्रद्धालुओं ने तोड़ा महाकुंभ का रिकॉर्ड
पौष पूर्णिमा से शुरू हुए शाश्वत और चैतन्य ऊर्जा महाकुंभ ने शुक्रवार तक 50 करोड़ का कीर्तमान स्थापित किया …।
किसी भी धार्मिक सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन में मानव इतिहास की सबसे बड़ी सहभागिता बन चुकी है ।दुनिया में केवल भारत और चीन की जनसंख्या ही यहां आने वाले लोगों की संख्या से अधिक है ..।
यूपी के सीएम पहले ही अनुमान लगाया था कि 45 करोड़ की जनसंख्या कुंभ में डूबकी लगाएगी …
उनका अनुमान 11 फरबरी को सच साबित हो गया था. शुक्रवार शाम तक 50 करोड़ श्रद्धालु कुम्भ में दुबकी लगा चुके थे.