आधी रात को महसूस हुआ भूकंप का झटका

लगभग पिछले तीन महीने में बिहार में तीन बार भूकंप आ चुका है। इससे ठीक पहले 17 फरवरी और सात जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मौसम विभाग के अनुसार इस बार भूकंप का केंद्र नेपाल का लिस्टीकोट क्षेत्र था। रिक्टर स्केल की माने तो भूकंप की तिव्रता 5.1 थी।

बिहार में भूकंप के झटके किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, बेगुसराय, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना और सीवान के की इलाको में महसूस किया गया।
भूकंप का केंद्र नेपाल का लिस्टीकोट क्षेत्र था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी। मौसम विभाग ने चेताया है कि इस तरह के झटके अभी और महसूस हो सकते हैं।
साभार: अमर उजाला
By: Abhishek Thakur
Follow us on Instagram- @SadhanaSources