पत्नी ने प्रेमी संग पति को सीमेंट से जमाया और चली दुसरे हनीमून पर

इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है पूरा देश सोच में पड़ गया है की आखिर महिला को चाहिए क्या … एक नेवी में कार्यरत पति बढ़िया सैलरी एक सुन्दर सी बेटी पूरा बढ़िया फैमिली जिसके लोग सपने देखते हैं … लेकिन आपको वो भी पसंद नहीं एक भद्दा सा दिखने वाला आदमी अच्छा लगता है … जो खुद ही नहीं कुछ करता जिसका खुद का कोई भविष्य नहीं वो आपको क्या ही देगा … इस न्यूज़ को सुनते ही ये घटना जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी है सोशल मीडिया पर तरह तरह के रील बन रहे हैं लोग अपने घरों से ड्रम को निकल कर बहार फ़ेंक रहे हैं .. /
जी हाँ ये बिलकुल सच है ये उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक घटना सामने आई है। जिसके अनुसार एक पत्नी (मुस्कान) ने अपने पुरूष मित्र (साहिल) के साथ मिलकर अपने पति (सौरभ राजपूत) की हत्या कर दी है।
मुस्कान जो की क्लास नवमी भी नहीं पास कर पाई थी और पति नेवी में था …वो कहते हैं न की किसी को जरुरत से ज्यादा इल जाता है तो उसकी कद्र नहीं कर पाता यही मुश्कान के साथ हुआ है …
उसका पति लन्दन से बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए आया था …तभी उसने उसकी हत्या कर ड्रम में डाल कर सीमेंट से जमा दिया …/
19 मार्च को जब पुलिस उसको ( मुस्कान) को घटना स्थल पर ले गयी तो नीले रंग का ड्रम बरामद हुआ …/
पड़ोसियों की माने तो वो दो तीन मजदूरों के साथ लेकर आई थी शायद उनसे ड्रम नहीं उठ पाया होगा …/
जब पुलिस ने पूछताछ की तब उन्होंने बतया की उसकी बेरहमी से शव के टुकड़े किये ..और पकडे जाने के डर से नील रंग के ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर छुपा दिया ….
खुलासे के बाद पुलिस के आधा दर्जन जवानों ने ड्रम को खीचकर उसको निकाला …जिसके दौरान एक पुलिस कर्मी को चोट भी लग गयी थी ../
घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल 10 मार्च को हिमाचल के कसोल पहुॅंचते हैं। इसके बाद दोनों कसोल के पूर्णिमा होटल में ठहरते हैं। अगले दिन 11 मार्च को मुस्कान, साहिल का जन्मदिन मनाती है। जिसका एक वीडियो मिला है। जिसमे वो कैब चालक को केक लाने के लिए बोल रही है। एक और वीडियो मिली है। जिसमें दोनों केक काट कर नाच रहे हैं।
होटल संचालक ने बताया कि साहिल, मुस्कान को अपनी पत्नी बना कर लाया था। और होटल में चेक-इन करते वक्त केवल अपना पहचान पत्र दे रहा था। लेकिन, स्टाफ के सख्ती बरतने पर उसने मुस्कान की आईडी दी थी। इसके बाद दोनों ने 203 नंबर कमरा बुक किया। इस दौरान एक अजीब बात ये हुई कि दोनों ना हीं होटल से बाहर निकलते थे। और ना किसी स्टाफ से बात करते थे। यहां तक कि वो लोग छ: दिन तक वहां रुके। लेकिन, कभी भी कमरे की सफाई नहीं करवाई। साथ ही खाना तक कमरे में मंगाते थे। 16 मार्च को दोनों ने एक टैक्सी से अपने घर वापस निकल गए।
साहिल और मुस्कान की गिरफ्तारी के बाद कई तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं। एक वीडियो हत्या से दो दिन पहले का है। जिसमें दोनों पति-पत्नी नाच रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में मुस्कान साहिल के साथ होली खेलती हुई नजर आ रही है।

वहीं मुस्कान की मॉं कविता रस्तोगी अपनी बेटी के लिए फॉंसी की मांग कर रही है। इसी दौरान एक रोचक जानकारी मिली है। जिससे ये पता चला कि कविता, मुस्कान की सौतेली मॉं है। सौरभ के घरवालों ने मुस्कान के घरवालों पर पैसे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि सौरभ के अकाउंट में छ: लाख रुपए थे। जिससे मुस्कान के अकाउंट में 1 लाख रुपए ट्रांसफर किया गया था। साथ ही मुस्कान की सौतेली मॉं की अकाउंट में भी पैसा ट्रांसफर किया गया था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

सौरभ की एक बेटी भी है जिसका जन्मदिन मनाने के लिए सौरभ लन्दन से आया था सूत्रों की माने तो सौरभ की बेटी सबको दिखा रह थी की ड्रम में पापा है …/
आखिर किस दिशा में हमारा समाज जा रहा है / कुछ पता नहीं न परिवार की चिंता है न समाज की फ़िक्र न अपनी चिंता की गलत काम करने पर गलत अंजाम कुछ भी नहीं जो दिल कर रहा है वही करेंगे …कोई कितना भी गलत फहमी पाल ले की हम किसी को जान से मार देंगे और मजे से रहेंगे उसके पैसे पर अय्यासी करेंगे तो उनके लिए सबक है …मुस्कान की कहानी की अब वो और उसका दोस जेल में हैं.. जिन्दगी तो बर्बाद हुई है उस छोटी सी बच्ची की ज बिना कसूर के ही अपने माँ और बाप के बिना जिन्दगी गुजारेगी ..
साभार: नव भारत टाइम्स…अभिषेक ठाकुर के कलम से
