बनमनखी मे 6.72 ग्राम स्मैक के साथ एक एक गिरफ्तार।

बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 22 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि कटिहार जिले के दो अपराधकर्मी जानकीनगर थाना क्षेत्र में स्मैक खरीद बिक्री करने हेतु आये हुए हैं। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। मेरे नेतृत्व में टीम गठित दंडाधिकारी अजय कुमार रंजन, जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान, एसआई राजाराम सशस्त्र बल के साथ छापेमारी के क्रम में एक अभियुक्त प्रियांशु कुमार को 6.72 स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में जानकीनगर थाना क्षेत्र से एवं कसबा थाना क्षेत्र से तीन मोटरसाइकिल चोरी करने तथा बनमनखी थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल से डिक्की तोड़कर 60 हजार चोरी करने का मामला उद्भेदन हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा घटना में शामिल अन्य गिरोह का भी खुलासा हुआ है। चोरी किये गए मोटरसाइकिल रुपये की बरामदगी तथा घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को लेकर छापेमारी की जा रही है।
बनमनखी
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार
मो0-9471650140